शामली, जून 21 -- बिडौली सादात में शुक्रवार को सालाना जलसे का आयोजन किया गया। मौलाना ने लोगों से कहा कि तालीम के बिना इंसान में जीने तथा तरक्की का सलीका नहीं आ सकता। अभिभावक अपने बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम दिलाएं। जलसे में 10 छात्रों को कुरान पूरा करने पर पगड़ी पहनाई गई। ग्राम बिडौली सादात स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया अजमतुल उलूम में सालाना जलसे में दस बच्चों ने कुरान ए पाक मुकम्मल किया, जिन्हें दस्तार (पगड़ी) बंदी की गई। कैराना से आए मौलाना इलयास ने खिताब किया कि बिना तालीम के कोई भी कौम तरक्की नहीं कर सकती। मौलाना अजीमुद्दीन ने कहा कि वह अच्छे अखलाक पेश कर अपना मजहबी फर्ज अदा करें और नशाखोरी जैसी गंभीर बुराइयों से दूर रहें। कार्यक्रम में मौलाना साबिर ने छात्राओं की तालीम पर जोर दिया। जलसे में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर ...