अररिया, नवम्बर 27 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि 2026 तक खसरा और रुबेला जैसी बीमारियों पूरी तरह खात्मे को लेकर जिले में जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों में खसरा और रुबेला से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पीएचसी कुर्साकांटा के बीएचएम चंदन कुमार व बीसीएम संदीप कुमार मंडल ने बताया कि छोटे बच्चों को खसरा और रुबेला जैसी बीमारियों से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ये दोनों बीमारियां संक्रामक होती है और बच्चे की जान जा सकती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग खसरा और रुबेला से बचाव के लिए 17 नवंबर से अभियान शुरु किया है, जो दो दिसंबर तक चलेगी। यह अभियान 16 एचएससी अन्तर्गत 92 सेशन सत्र में चलेगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड के लगभग छह जार बच्चे में 236 बच्चे ऐसे हैं जो एमएआर का एक भी डोज नहीं लिया है। वहीं 161 बच्चे ऐसे हैं जो प्रथम डोज तो लिया है...