भागलपुर, दिसम्बर 31 -- प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति (पंसस) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने की, जबकि संचालन बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने किया। बैठक में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से आए पंसस सदस्यों एवं मुखियाओं ने शिक्षा व्यवस्था, विशेषकर विद्यालयों में एनजीओ द्वारा संचालित मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना की गुणवत्ता को लेकर गंभीर आपत्ति जताई। जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि एनजीओ द्वारा विद्यालयों में बच्चों को दिया जा रहा भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं है। अधिकांश विद्यालयों में बच्चे इस भोजन को खाने से कतराते हैं। पंसस सदस्यों का आरोप था कि भोजन रात के तीन-चार बजे तैयार कर लिया जाता है, जिसे दिन के करीब 12 बजे बच्चों को परोसा जाता है। गर्मी के मौसम में यह भोजन खराब होकर दुर्गंध देने लगता है, जबक...