जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- जमशेदपुर । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी एवं सिविल सर्जन, डॉ. साहिर पाल ने किया। इसकी शुरुआत साकची हाई स्कूल में बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया और जिले में व्यापक स्तर पर इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने मिलकर एकजुटता का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. रंजीत पांडा, जिला प्रोग्राम मैनेजर विजय कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक हकीम प्रधान, शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, शहरी लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल एवं प्रदीप कुमार उपस्थित रहे। इन सभी अधिकारियों ने बच्चों को कृमिनाशक दवा खिला...