लखीसराय, मार्च 4 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मध्य विद्यालय हसनपुर में सोमवार को एडीएम सुधांशु शेखर एवं सीएस डा. बीपी सिन्हा ने संयुक्त रूप से बच्चों को एलबेंडाजोल दवा खिलाकर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। एडीएम ने सभी अध्यापक को एलबेंडाजोल के महत्व समझाते हुए मिड डे मील के दौरान बच्चों और रसोईया के साथ आदर पूर्वक शकुशल व्यवहार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 6 माह पर सभी 1 से 19 साल के बच्चे को एलबेंडाजोल की दवा अनिवार्य रूप से खिलाए। जिले में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस 4 मार्च को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में कृमिनाशक दवा अल्बेंडाजोल 400 एमजी की गोली उम्र के अनुसार खिलाया जाएगा। जो बच्चे किसी कारणवश उपरोक्त दिवस पर कृमि नाशक की दवा खाने से वंचित रह जायेंगे। उन्हें 7 मार्च को मॉप अप द...