दुमका, जुलाई 17 -- रामगढ़, प्रतिनिधि।सिमित संसाधन के बावजूद रिजल्ट के मामले में प्लस 2 उच्च विद्यालय रामगढ़ ने जिले में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। बच्चों ने जिस हौसले के साथ जिले में टॉप टेन की सूची में अपना स्थान बनाया है वह काफी सराहनीय है। शिक्षा ही जीवन को बेहतर बना सकता है। बच्चे देश के भविष्य हैं और बच्चों को तैयार करने में शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम होती है। उपरोक्त बातें मुख्य अतिथि विधायक डॉ लुईस मरांडी ने बुधवार को प्लस 2 उच्च विद्यालय रामगढ़ परिसर में विद्यालय की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि विधायक डॉ लुईस मरांडी ने सबसे पहले दीप प्रज्जवलित कर की। मौके पर मौजूद जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार व प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेन्द्र कुम...