कन्नौज, अप्रैल 9 -- कन्नौज, संवाददाता। गर्मियों के मौसम की शुरूआत होते ही लोगों के नदी और तालाबों में डूबने के मामले सामने आने लगे हैं। बीते एक सप्ताह में जिले में चार मामले आए हैं जिनमें अलग-अलग जगहों पर बच्चों सहित चार लोग नदी और तालाब में डूब चुके हैं। इनमें से एक का शव बरामद किया जा चुका है। जबकि तीन की तलाश अभी भी जारी है। इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने एडवाईजरी जारी करते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों को तालाब/पोखर/नदी में स्नान करने से रोकने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि यदि बच्चें जल के समीप हैं, तो अभिभावक अपनी देख-रेख में रखें। जिससे होने वाली अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। डीएम ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि जर्जर/टूटी-फूटी नाव पर सवारी न करें। यह भी देखें की संचालन के दौरान नाव साफ और सूखी हो।...