मऊ, दिसम्बर 6 -- मऊ, संवाददाता। नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर चल रही चार दिवसीय 'इमोशनल वेल बीइंग' विषय पर राजकीय विद्यालयों के नोडल शिक्षकों की कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य 'स्वपूर्ण' पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी भावनाओं को समझने, उन्हें स्वस्थ तरीके से अभिव्यक्त करने और अपने भविष्य को सार्थक रूप से आकार देने के अवसर प्रदान किया जाना रहा। समग्र शिक्षा माध्यमिक लखनऊ एंव मेधा लर्निंग फाउंडेशन के डॉ. सुनील कुमार गौड़ और सुलेखा के मार्गदर्शन में संदर्भदाता लवकुश तिवारी, राहुल कुमार दूबे एंव रमेश कुमार यादव ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया। इसमें नोडल शिक्षकों ने स्वपूर्ण पाठ्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों का अभ्यास किया, कक्षा में सामाजिक-भावनात्मक वातावरण बनाने, समूह में गतिविधियां...