पौड़ी, अप्रैल 9 -- समग्र शिक्षा अभियान के तहत परीक्षा के तनाव से मुक्ति के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अभिभावकों और शिक्षकों को बच्चों को तनाव से मुक्त रखने की जानकारियां दी गईं। बुधवार को प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी और पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने किया। कार्यशाला में डाइट चड़ीगांव के डा.शिवप्रसाद भारद्वाज, डा.जगमोहन सिंह, भारतभूषण परमार ने अभिभावकों व शिक्षकों को बच्चों को तनाव से मुक्त रखने की विस्तार से जानकारियां दीं। मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि बच्चा हमेशा परिवार से सीखता है और यदि परिवार में उसका सही पालन पोषण हो और उसके साथ मित्रता के साथ रहा जाए तो वह जीवन में सफल होता है। नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने कहा कि स्कूल में सैकड़ों बच्चे एक अध्यापक के प...