उरई, नवम्बर 13 -- उरई। तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय छौक में तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इसमें छात्र-छात्राओं को तंबाकू से होने वाले जानलेवा बीमारियों को बता परिवार के लोगों को नशे से दूर रहने को जागरूक करने की शपथ दिलाई। छौक ब्लॉक कदौरा में प्रधान के सहयोग से ग्राम वासियों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय छौक में प्रधानाचार्य सलमा बानो की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान के विषय में जानकारी दी गई। तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की जिला सलाहकार तृप्ति यादव ने कहा कि युवाओं के लिए आज के समय में तंबाकू का सेवन शौक बन गया है। तंबाकू का सेवन व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बना देता है। तंबाकू काउंसलर महेश कुमार ने बताया कि...