नई दिल्ली, जनवरी 30 -- ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अपने स्टेटमेंट्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। अब ट्विंकल ने बताया कि कैसे उनके दोनों बच्चों आरव भाटिया(24) और बेटी नितारा(13) की पर्सनैलिटी कितनी अलग है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह दोनों को क्या रिलेशनशिव सलाह देंगी। द प्रिंट से बात करते हुए ट्विंकल ने बताया कि कैसे हाल ही में उनकी बेटी के साथ डिसअग्रीमेंट हुआ ट्रैवलिंग के दौरान और इससे उन्होंने काफी कुछ सीखा है।बेटो को कहा मुझे परफेक्ट मत समझना ट्विंकल ने कहा, 'मैं दरअसल, अपनी बेटी को कुछ बोल रही थी और हमारी उसको लेकर बहस हो गई। हम ट्रैवल कर रहे थे। मैं गलत थी और वह सही। मैंने उसको कहा कि मुझे बिल्कुल भी परफेक्ट मत सोचना। मैं भी तुम्हारी तरह इमपरफेक्ट हूं। मैं जैसी हूं मुझे वैसा ही एक्सेप्ट क...