भागलपुर, जून 1 -- सुल्तानगंज। प्रखंड के सरकारी विद्यालय में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक के बीच हुई बैठक में विचार-विमर्श किया गया। बीईओ रेखा भारती ने निर्देश दिया है कि अभिभावक शिक्षक बैठक करते हुए ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बैठक का फोटो अपलोड करना सुनिश्चित करें। बच्चों को डायरी होमवर्क में उपलब्ध कराना, समर होमवर्क पोर्टल से डाउनलोड करते हुए बच्चों को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। संकुल स्तर पर मांगी रिपोर्ट को ससमय देने का निर्देश दिया गया। इधर बीआरसी कर्मी ने बताया कि शनिवार को शिक्षक दरबार में दो आवेदन आया। निष्पादन को लेकर जिला भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...