गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम। सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह ने सोमवार को सेक्टर-31 स्थित पॉलीक्लीनिक से जिला स्तरीय डायरिया मुक्त अभियान की शुरुआत की। महत्वपूर्ण अभियान 31 जुलाई तक पूरे जिले में चलाया जाएगा। अभियान के पहले दिन बच्चों को ओआरएस के पैकेट बांटे गए। अभियान मुख्य लक्ष्य डायरिया के कारण होने वाली शिशु मृत्यु दर को पूरी तरह से खत्म करना है। अभियान में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट) और जिंक के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही, बच्चों की देखभाल करने वालों को डायरिया की रोकथाम और इसके प्रबंधन के सही तरीकों के बारे में जागरूक किया जाएगा। विशेष रूप से झुग्गी-झोपड़ियों और कमजोर समुदायों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जहां डायरिया का खतरा अधिक होता है। सिविल सर्जन ने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्...