बदायूं, जुलाई 16 -- बदायूं, संवाददाता। डायरिया के प्रति जन जागरूकता को लेकर प्रचार वाहन शुरू कर दिया गया है। सीएमओ ने कहा कि शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने के लिए जनजागरूकता बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए डायरिया के प्रति जागरूकता संबधी संदेशों वाले पोस्टर-बैनर से से जागरूक किया जा रहा है। कहा कि जिले में 16 जून से 31 जुलाई तक डायरिया रोको अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय परिसर से डायरिया के प्रति जन जागरूकता के लिए सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने प्रचार वाहनों को रवाना किया। यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्रों खासकर मलिन बस्तियों में पहुंचकर समुदाय को शून्य से पांच साल तक के बच्चों में डायरिया के लक्षण, कारण और बचाव आदि के बारे में प्रचार-प्रसार करेंगे। एसीएमओ डॉ. मोहन झा, एसीएमओ ...