नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। यह वारदात रुनकता इलाके में शाम करीब तीन बजे हुई, जब आरोपी पड़ोसी इमरान ने चाकू से हमला कर महिला फिरदौस की जान ले ली। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे एक छोटी सी बात का विवाद था, जो जानलेवा साबित हुई। पुलिस के अनुसार, एक दिन पहले फिरदौस ने इमरान के बच्चों को किसी बात पर डांटा था। इससे इमरान नाराज हो गया। गुस्से में आकर उसने रविवार को ही फिरदौस को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि अपनी धमकी को अमलीजामा पहनाते हुए सोमवार दोपहर जब फिरदौस अपने घर के बाहर बैठी थी, इमरान मौके पर पहुंचा और बिना देर किए चाकू से उस पर हमला कर दिया। उसने कई ...