नई दिल्ली, जुलाई 15 -- रोजाना के खाने में क्या बनाएं ये हर किसी की लाइफ का सबसे बड़ा सवाल है। नाश्ते के लिए बच्चों से लेकर बड़ों तक को अलग-अलग चीजें चाहिए होती हैं। वहीं बच्चे स्कूल टिफिन के लिए भी हर दिन कुछ नया लेकर जाना चाहते हैं। अगर आपका बच्चा भी टिफिन में कुछ नया लेकर जाना चाहता है और घर के सदस्य भी ब्रेकफास्ट में कुछ न्यू खाने की डिमांड कर रहे हैं तो उन्हें सूजी से बने वड़े खिलाएं। यहां देखिए सूजी के वड़े बनाने का तरीका-सूजी वड़ा बनाने के लिए आपको चाहिए- - 2 कप सूजी - 1 चम्मच अदरक - 1 चम्मच करी पत्ता - 1 बड़ा चम्मच धनिया - 1 चम्मच हरी मिर्च - 1 चम्मच चिली फ्लैक्स - आवश्यकतानुसार नमक - 4 कप पानीकैसे बनाएं सूजी वड़ा सूजी वड़ा बनाने के लिए एक पैन में पानी गर्म करें और अच्छे से उबाल लें। उबाल आने के बाद इसमें बारीक कटा अदरक, करी पत्ता,...