बगहा, जुलाई 12 -- बेतिया। आज का दौर ज्ञान विज्ञान में नवाचार और नवोन्मेष का है। विद्वतजनों द्वारा आप रिसोर्स पर्सन का मार्गदर्शन सिर्फ इसके लिए है कि शिक्षक स्कूली शिक्षा व्यवस्था नवाचार का मजबूत धरातल तैयार करेंगे। उक्त बातें साईस फॉर सोसाइटी के उत्तर बिहार क्षेत्र स्रोत व्यक्ति सह परामर्शदाताओं के दिशा निर्देशन कार्यशाला उद्घाटन करते हुए शुक्रवार को सायंस फॉर सोसाइटी बिहार के अध्यक्ष डॉ.अरुण सिंह ने कही। डॉ कुमार ने प्रोजेक्ट निर्माण एवं विषय प्रवेश कराते हुए कहा छोटी छोटी बातों पर मार्गदर्शक शिक्षक को ध्यान देना चाहिए। प्रोजेक्ट रिपोर्ट, लॉग बुक कैसे भरना चाहिए इस विषय पर प्रांतीय अध्यक्ष ने विस्तार से मार्गदर्शन किया। वही स्वागत संबोधन में उत्तर बिहार की क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ सीमा सिंह ने कहा कि आप सबों का स्वागत करते हो मुझे अपार हर्ष...