हरिद्वार, जून 3 -- भेल सेक्टर एक स्थित आर्य समाज मंदिर में आर्य समाज द्वारा आठ दिवसीय आर्यवीर दल आवासीय शिविर का आयोजन किया गया गया। इसमें छोटे बच्चों को वैदिक संस्कार एवं चरित्र निर्माण की शिक्षा प्रदान की जा रही है। शिविर में 110 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं जिन्हें जूडो, कराटे, लाठी, तलवार और योग अध्यात्म का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भेल आर्य समाज के प्रधान डॉ महेंद्र आहूजा ने बताया कि बच्चों बौद्धिक, शारीरिक और शैक्षणिक विकास के लिए पिछले तीन वर्षों से लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाहर से विद्वान आकर बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं। आर्यवीर दल के अधिष्ठाता आचार्य योगेंद्र मेधावी ने बताया कि आजकल के बच्चे मोबाइल और टीवी की लत के चलते अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...