पूर्णिया, जून 8 -- धमदाहा, एक संवाददाता। दोनों अबोध बच्चे को जहर खिलाकर खुद जहर खाने वाली मां के मामले में परिवार के लोग कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। जहर खिलाने की इस घटना थाना में हत्या करने तथा आत्महत्या का प्रयास करने को लेकर पुलिस के बयान पर नीलम देवी के विरूद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई हैं। हालांकि अब तक हत्याकांड के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मृतक बच्चों के पिता वीरेंद्र महतो सहित परिवार के दूसरे लोग भी एक ही जवाब दे रहे हैं कि इस बारे में नीलम देवी ही बता सकती है जो फिलवक्त सदर अस्पताल पूर्णिया में इलाजरत है। वीरेंद्र महतो बस इतना ही बताते हैं कि वह गुरुवार को राशन कार्ड बनाने के लिए पहली पत्नी लावरी देवी को कुर्सेला तक छोड़ने के लिए गए थे। शाम होने पर वह अपने गांव कटिहार जिला के कुर्सेला स्थित तीनघड़ियां में अपने दोस्त के यहा...