गोपालगंज, फरवरी 22 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जल व भूमि का संरक्षण, वायु प्रदूषण व पेड़-पौधों के संरक्षण के संदर्भ में विशेष जानकारी दी गई । पंचदेवरी के मध्य विद्यालय नेहरुआ कला के प्रधानाध्यापक सुनील शर्मा ने बच्चों को जल की महत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन संभव नहीं है । जल को धन की तरह संचय करना चाहिए । भूमि के संरक्षण के लिए विशेष रूप से पौधरोपण अभियान चलाया जाना चाहिए । सभी लोगों को कम से कम एक पेड़ आवश्यक रूप से लगाना चाहिए । बाल संसद के शिक्षक संयोजक जे ओझा ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...