ललितपुर, दिसम्बर 13 -- ललितपुर। पल्स पोलियो अभियान की रैली को पीएन इंटर कालेज से हरी झंडी दिखाकर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे को पोलियो वैक्सीन पिलाने से कोई नुकसान नहीं है बल्कि इससे फायदा है। पोलियों की वैक्सीन से हम बच्चों की जिंदगी को बेहतर और सुरक्षित बनाये रख सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो बूंद पिलाने के लिए कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इम्तियाज अहमद ने बताया कि 14 दिसम्बर 2025 को जिले में 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट जायेंगे, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीमें 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर यानि सोमवार से शुक्रवार तक घर-घर जाकर दवा पिलाने का काम करेंगी। इसके बाद भी जो बच्चे छूट जायेंगे उन्हें 2...