मुंगेर, अगस्त 8 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 92 पर गुरुवार को आईसीडीएस की ओर से गोद भराई दिवस सह विश्व स्तनपान पखवारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को उपहार के रूप में पोषण की पोटली भी दी गयी। इसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि शामिल हैं। महिलाओं को उपहार स्वरूप पोषण की थाली भी दी गयी, जिसमें सतरंगी थाली व अनेक प्रकार के पौष्टिक पदार्थ शामिल हैं। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गयी। गर्भवती महिलाओं को अच्छे सेहत के लिए पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। गौरतलब हो कि हर माह की सात तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह गोद भराई दिवस मनाया जाता है। गोद भराई रस्म में पोषक क्षेत्र...