पीलीभीत, जुलाई 13 -- पीलीभीत, संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ और नौ के छात्रों के लिए विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्रों को जंक फूड से होने वाले नुकसान के प्रति जानकारी दी गई। जागरुकता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सतीश कुमार शर्मा ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। बताया कि जंक फूड न सिर्फ सेहत के लिए हानिकारक हैं। बल्कि यह कई बीमारियों का कारण भी बन सकता है। उन्होंने बच्चों को सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि अगर वे अभी से बचत की आदत डालें तो भविष्य में यह उनके लिए बेहद लाभदायक हो सकता है। बच्चों ने प्रश्नों को पूछकर जिज्ञासा को शांत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य, शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...