कौशाम्बी, मार्च 10 -- सैनी थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति पेशे से ट्रक चालक है। उसने बताया कि उसकी पत्नी का देवर के साथ अवैध संबंध था। दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा भी गया था। पीड़ित के मुताबिक हफ्ते भर पहले पत्नी एक बेटे व दो बेटियों को छोड़कर अपने देवर संग फरार हो गई। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर रविवार को पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर दिया। बताया कि पत्नी आधा किलो चांदी व तीन तोला सोने के जेवर भी लेकर गई है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...