लोहरदगा, जून 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। जेएमएस स्कूल, लोहरदगा में शुगर बोर्ड और स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रोग्राम फार शुगर सेंसिटाइज़ेशन का शनिवार को आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों और उनके अभिभावकों को अत्यधिक चीनी सेवन के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था। स्कूली बच्चों ने भाषण में कहा कि मिठाइयां, चाकलेट्स, पैकेज्ड जूस और कोल्ड ड्रिंक्स में छुपी हुई अतिरिक्त चीनी हमारी सेहत को चुपचाप नुकसान पहुंचा रही है। डा राकेश ने कहा कि रोजाना पांच से छह चम्मच से ज्यादा चीनी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। चीनी से होने वाले दीर्घकालिक नुकसान के बारे में भी विस्तार से बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...