पाकुड़, जुलाई 19 -- पाकुड़। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव सदिश उज्जवल बेक हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत तोड़ाई पंचायत भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सहायक गंगाराम टुडू ने नालसा के स्कीम, साथी योजना के तहत आधार के लिए सर्वेक्षण और ट्रैकिंग एवं समग्र समावेशन तक पहुंच निराश्रित बच्चों को चिन्हित कर उनको मिलने वाले अधिकार से जोड़ने हेतु आधार कार्ड बनवाने, नालसा द्वारा चलाई जा रही जागृति इकाई के तहत लोगों को न्यायिक सेवाओं और उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही दिव्यांग बच्चों को योजनाओं से जोड़ने एवं उनके अधिकार पर विशेष रुप से जाग...