प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 14 -- प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ शहर के सदर मोड़ के पास रहती है। आरोप है कि अहमद नगर के शहजाद और शोएब 12 सितंबर की रात साढ़े 9 बजे उसके घर में घुस गए। उसके बच्चों को पकड़कर बाहर कर दिया। उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। वह किसी प्रकार भाग निकली। आरोप है कि शोएब कई महीने से उसे फोन कर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। उसके इनकार करने पर वह दोस्त के साथ घर आ गया। पुलिस ने शहजाद और शोएब के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...