गोंडा, नवम्बर 12 -- वजीरगंज/गोण्डा, संवाददाता। वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बनघुसरा गांव के पास बुधवार दोपहर बच्चों को स्कूल से घर ले जा रही वैन में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि चालक व बच्चों ने वैन से किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली। जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। गोंडा-अयोध्या हाईवे किनारे धू-धूकर जल रही वैन को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। बाद में मुख्यालय से पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि बुधवार दोपहर में बच्चों को लेकर के स्कूली वैन बनघुसरा से दर्जीकुंआ की तरफ जा रही थी। वैन में 10 बच्चों सवार भी थे। वैन अभी स्कूल से कुछ दूरी पर पहुंची ही थी कि उसमें अचानक आग लग गई। वैन में आग बढ़ते देख चालक वैन को सड़क किनारे लेकर चला गया। गनीमत रही कि आग लगते ही ड्राइवर और स्कूली बच्चों ने स्कू...