सोनभद्र, नवम्बर 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर में मंगलवार को पंचायती राज मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मंत्रालय से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों ने एक मॉडल ग्राम सभा का गठन एवं संचालन किया। ग्राम सभा में कक्षा 11वीं के छात्र आनंद गुप्ता को प्रधान, मास्टर अभिषेक कुमार को सचिव, कुमारी स्मृति को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कुमारी रागिनी को आशा कार्यकर्ता, मान्या जैन को महिला प्रतिनिधि, अमन कुमार मौर्य को शिक्षक प्रतिनिधि, हर्ष को युवा प्रतिनिधि, तथा यशार्थ, कृष्णा एवं कुमारी आंचल को वार्ड सदस्य के रूप में नामित किया गया था। विद्यार्थियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, कृषि, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल ई-गवर्नेंस आदि विषयों पर उठे प्रश्...