छपरा, फरवरी 8 -- छपरा,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बापू कन्या मध्य विद्यालय, नवी गंज, छपरा नगर के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक, बिहार, पटना के निर्देशानुसार विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति नियंत्रित न होने और गृह कार्य न दिए जाने की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई।जांच रिपोर्ट के अनुसार, विद्यालय में शैक्षणिक माहौल की अनदेखी की जा रही थी। स्पष्टीकरण मांगे जाने पर संतोषजनक उत्तर न मिलने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन्हें बीआरसी नगरा में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।जांच के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना और अन्य अधिकारियों को नामित किया गया है। 45 दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। जायसवाल को 15 दिनों के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करने को ...