मेरठ, नवम्बर 5 -- मवाना। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल (मदर विंग) के प्रांगण में सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव की जयंती पर गुरुपर्व हर्षोल्लास संग मनाया गया। सुबह एक विशेष सभा हुई, जिसमें बच्चों को उनके जीवन परिचय तथा गंगा स्नान की महत्ता के बारे में बताया। मोक्षदायिनी गंगा के पवित्र जल को स्वच्छ रखने के निर्देश भी दिए गए। इसी क्रम में एक विशाल और भव्य गुरुद्वारे की सुंदर तथा अत्यंत मनमोहक झांकी को दर्शाया गया। कक्षा प्रथम का छात्र देव ग्रंथी की वेशभूषा में आसन पर विराजमान चंवर झुलाते हुए इतना प्यारा लग रहा था कि उसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। तत्पश्चात गुरुवाणी का पाठ हुआ। इस मौके पर अनिका धमीजा, स्कूल प्रबंधक मनोज रस्तोगी, मीनू रस्तोगी, प्रधानाचार्या प्रमोद राजपूत, उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, कोऑर्डिनेटर वर्षा खुराना ने वि...