बेगुसराय, दिसम्बर 2 -- खोदावंदपुर ,निज संवाददाता। स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का पाठ पढ़ा रहे हैं खोदावंदपुर के नए बीडीओ। खोदावंदपुर के बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा के इस कार्य से अभिभावकों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है। बताते चलें कि मिथिलेश बिहारी वर्मा ने छह अक्टूबर 2025 को खोदावंदपुर प्रखंड विकास अधिकारी का पद भार ग्रहण किया। खोदावंदपुर में प्रखंड शिक्षा अधिकारी का पद विगत कई माह से रिक्त रहने के कारण बीईओ का अतिरिक्त प्रभार बीडीओ के जिम्मे है। बीडीओ प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करते रहते हैं। इस कड़ी में बीडीओ कक्षा में जाकर न केवल बच्चों के ड्रेस की साफ-सफाई देखते हैं, बल्कि बोर्ड पर बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का पाठ भी पढ़ाते हैं। बीडीओ ने बताया कि एक प्रखंड शिक्षा अधिकारी के रूप में उनका उद्देश्य बच्चो...