चाईबासा, अप्रैल 10 -- चाईबासा। टोंटो प्रखंड के बुंडू पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव रूतागुटू में बच्चों की शिक्षा को लेकर मुण्डा जोंकों बांहदा के अध्यक्षता में एक विशेष ग्राम सभा की बैठक हुई। बैठक में एस्पायर संस्था के कार्यकर्ता सीएफ बिष्टुम हेस्सा ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां किसी भी प्रकार सरकारी योजनाएं काफ़ी बिलंब से पहुंचती है। इसलिए शिक्षा और जागरूकता पर जोर देने की जरूरत है। साथ ही सभी अभिभावकों को शिक्षा पर जोर देते हुए बताया कि सत्र 2025-26 में आंगनबाड़ी से पहली कक्षा में जाने वाले बच्चे और कक्षा 5 से कक्षा 6 में जाने वाले सभी बच्चों का नामांकन अभिभावक स्वयं करायेंगे। साथ ही अभिभावकों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि रूतागुटू स्कूल में सिंगल टीचर होने के कारण एक वॉलेंटियर को नियुक्त कर लिया गया और प्रत...