जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सोमवार को मुसाबनी प्रखंड के बादिया एवं बगालपाड़ा में मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा लैंपस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं से बच्चों को मिलने वाले पोषाहार, स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण एवं शिक्षा पूर्व की गतिविधियों की जानकारी ली। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषण उपलब्ध कराया जाए तथा साफ-सफाई एवं नियमित उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, औषधि भंडारण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं तथा जनऔषधि योजना की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं एवं बच्च...