रुडकी, सितम्बर 27 -- समर्पण जन कल्याण संगठन की महिला शाखा द्वारा शनिवार को बच्चों को संस्कारित करने के लिए एक बाल संस्कार शिविर का आयोजन संस्कार पब्लिक स्कूल आदर्श नगर में किया गया। समाज में बढ़ती बच्चों के प्रति अनैतिक गतिविधियों के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों को अपने धर्म के प्रति आस्था, भक्ति व अपने माता-पिता एवं बड़ों का आदर सम्मान करने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों का बौद्धिक, व्यवहारिक एवं धार्मिक ज्ञान जानने के लिए शाखा की महिला सदस्यों द्वारा उनसे अनेक प्रकार के प्रश्न पूछे गए। कुछ प्रश्नों का बच्चों ने बहुत सुंदर ढंग से उत्तर दिया। जिनका उत्तर वह नहीं दे पाए, उन जिज्ञासाओं का शाखा की अध्यक्ष रेनू गुप्ता, महामंत्री प्रीति अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष बबीता यादव द्वारा दिया गया। बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में समझाया गया। सड़क...