रामपुर, नवम्बर 30 -- घर के बाहर खेल रहे बच्चों को गाली देने का विरोध करना एक दंपति को भारी पड़ गया। आरोप है कि पहले दबंग ने दंपति से मारपीट की और बाद में तमंचे से गोली मारने की धमकी तक दे डाली। चौकी पहुंची पीड़िता ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। मामला चौकी क्षेत्र के गांव मानपुर उत्तरी का बताया गया है। इस गांव की निवासी महिला मोनिका ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसके बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान वहां से निकले गांव निवासी एक युवक ने बिना वजह बच्चों से गाली-गलौज शुरु कर दी। महिला ने मामले का विरोध किया तब उससे मारपीट की गई। पत्नी को बचाने पहुंचे पति को भी मारा-पीटा। आरोप है कि दबंग ने महिला के पति को तमंचे से गोली मारने की धमकी तक दे डाली। चौकी पहुंची...