टिहरी, नवम्बर 14 -- बाल दिवस के मौके पर नितिका खण्डेलवाल ने बच्चों को खेल मैदान व मदर्स को फीडिंग रूम की सौगात इन का उद्घाटन कर दी। जिला चिकित्सालय में मदर फीडिंग रूम तथा राप्रावि सेमलतप्पड़ कैमसारी में खेल पार्क की शुरूआत हुई। मदर फीडिंग रूम उद्घाटन के दौरान डीएम ने कहा कि मां का दूध बच्चे के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए मदर फीडिंग रूम का निर्माण कर एक नई पहल की गई है। बच्चों को समसय सबसे शुद्ध और सुरक्षित पोषण मिल सके तथा अस्पताल में मदर्स डॉक्टर, नर्स एवं अस्पताल में आने वाली महिलाएं बेझिझक अपने बच्चों को स्तनपान करा सकें, इसके लिए मदर फीडिंग रूम अहम होगा। डीडीए के माध्यम से बनाये गये मदर फीडिंग रूम में माताओं की जानकारी के लिए बच्चों के सम्पूर्ण आधार, स्वास्थ्य सुधार से संबंधित पोस्टर लगाये गये हैं तथा बच्चों के खेल एवं मनोरंजन को ...