रामपुर, अक्टूबर 25 -- जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को खेलों में भी बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं। इसको लेकर ही रामपुर शिक्षा विभाग को खेल बजट के रूप में एक करोड़ दस लाख जारी हुए है। इन एक करोड़ दस लाख रूपए से खेल उपकरण खरीदे गए है। जिससे क्रिकेट, शतरंज, एथलेटिक्स जैसे खेलों में बच्चों की भागीदारी कराई जाएगी, ताकि वह आगे बढ़ सकें। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 1583 के करीब प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय है। इन स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सामान खरीदने के लिए स्पोट्र्स ग्रांट शासन से मिली है। प्राथमिक विद्यालयों को पांच हजार और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 10 हजार रुपये की दर से यह राशि आवंटित हो रही है। साथ ही प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए कि वह सप्ताह में एक बार खेल जरूर कराए, ताकि वह अभ्यास ...