कोडरमा, मई 28 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा प्रखंड की आंगनबाड़ी केंद्र करमा मध्य की सेविका, सहायिका पर बच्चों को बासी खिचड़ी व सड़े अंडे खिलाने के आरोप में दोनों को पद से हटाए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीडीपीओ डॉ. रेखा रानी ने इस मामले में सेविका सहायिका को चयनमुक्त करने की अनुशंसा करते हुए पत्र भेजा है। बता दें कि 21 मई को आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को सड़े अंडे देने को लेकर स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने काफी हंगामा किया था। सड़े अंडे खाने से कई बच्चे बीमार हो गये थे। वैसे किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था। घटना की जानकारी के बाद बीडीओ मनोज कुमार वहां जांच करने पहुंचे तो मामले को सही पाया और स्थानीय लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बाद में इस मामले में परियोजना कार्यालय द्वारा भी जांच की गई, जिसमें भी मामले...