संवाददाता, मई 24 -- यूपी के प्रतापगढ़ जिले की एक कोचिंग में पढ़ाने की जगह बच्चों को पॉर्न वीडियो दिखाने वाले शिक्षक को कोर्ट ने तीन साल की जेल की सजा सुनाई है। साथ ही आठ हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। जिले के जेठवारा के डेरवा बाजार स्थित कोचिंग में 12 मार्च 2016 को बच्चे पढ़ने गए थे। बच्चों ने घर पहुंचकर बताया कि कोचिंग के शिक्षक ने क्लासरूम में मोबइल पर पॉर्न वीडियो दिखाया। बच्चों ने यह भी बताया कि आरोपित क्लास में उनके साथ अश्लील हरकत करता है। मामले में बच्चों के अभिभावक की ओर से कोचिंग के शिक्षक डेरवा सबलगढ़ निवासी वहीद अहमद के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। मामले की सुनवाई करते हुए अपर जनपद न्यायाधीश/ पॉक्सो एक्ट की विशेष न्यायाधीश पारुल वर्मा ने नाबालिग बच्चों को मोबाइल पर पॉर्न वीडियो दिखाने के आरोप में आरोपित वहीद अहमद पर दोषसिद्ध प...