नई दिल्ली, अगस्त 19 -- बच्चों की सेफ्टी का ध्यान रखने की जरूरत जितनी आज है, शायद इतनी कभी नहीं रही। आय दिन बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों की दर तेजी से बढ़ रही है। सबसे डरावनी बात है कि बच्चे अक्सर अपने आस-पास के, जान-पहचान वाले लोगों से ही सेफ नहीं हैं। ऐसे स्थिति में पैरेंट्स के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताना। ये पैरेंट्स के लिए थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है लेकिन आप हर समय अपने बच्चे के साथ नहीं रह सकते हैं। इसलिए एक उम्र के बाद उसे इन चीजों के बारे में अवेयर करना बहुत जरूरी है। बच्चों के डॉक्टर रवि मालिक जी ने एक पोस्ट के जरिए पैरेंट्स को बताया है कि किस उम्र से और किस तरह बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताएं। आइए जानते हैं।किस उम्र से सिखाएं बच्चों को ये बातें? डॉक्टर रवि मालिक के अनुसार आज...