जहानाबाद, फरवरी 21 -- आंगनबाड़ी सेविकाओं को शिक्षण कौशल विकसित करने पर दिया बल पोषण और पढ़ाई पर आयोजित हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण कलेर, निज संवाददाता। कलेर प्रखंड सभागार में बाल विकास परियोजना की ओर से तीन दिवसीय 'पोषण भी, पढ़ाई भी' प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहला बैच पूरा हो गया। इसमें 100 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रारंभिक बाल्यावस्था में देखभाल, बच्चों और महिलाओं के पोषण, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, स्तनपान और दिव्यांग बच्चों की देखभाल की जानकारी दी गई। महिला पर्यवेक्षिका रेखा कौर ने बताया कि बच्चों और किशोरियों में एनीमिया गंभीर समस्या है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने कहा कि जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों में तीन प्रकार के कुपोषण की पहचान जरूरी है। गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को चिन...