अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। काशी सुमेरू पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि आप अपने बच्चों को कुछ दें या ना दें नैतिक शिक्षा और धर्म की शिक्षा अवश्य दें। वह शुक्रवार को सांगवान सिटी में एमएलसी चौ.ऋषिपाल सिंह के जन्मोत्सव व गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे। शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद के सानिध्य में सबसे पहले रुद्राभिषेक ओर उसके बाद 21 कुंडीय महायज्ञ हुआ। यज्ञाचार्य महामंडलेश्वर स्वामी पूर्णदानंद सरस्वती रहे। विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराने के बाद शंकराचार्य ने यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्म और उपासना यज्ञ का मूल आधार है, जो समाज को एक सूत्र में बांधने का माध्यम भी है. यज्ञ से हम सभी वांछित वस्तुओं की प्राप्ति कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यज्ञ के आरंभ में स...