नई दिल्ली, जनवरी 30 -- भारत में किसी ड्रिंक का क्रेज सबसे ज्यादा है तो वो है चाय। हमारे देश की आधे से ज्यादा आबादी अपने दिन की शुरूआत गरमा-गरम चाय के प्याले के साथ ही करती है। धीरे-धीरे आजकल कॉफी भी लोगों के बीच अपने पैर पसार रही है। यंग जनरेशन खासतौर से शहरों में रह रहे लोगों के बीच ये काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है। खैर, बड़ों के लिए कॉफी या चाय पीना बिल्कुल नॉर्मल है लेकिन अक्सर पैरेंट्स घर में छोटे बच्चों को भी चाय या कॉफी पिला देते जो बिल्कुल भी ठीक नहीं। डॉक्टर्स भी अक्सर बच्चों को चाय या कॉफी ना पिलाने की ही सलाह देते हैं। ऐसे में अक्सर पैरेंट्स की यह कन्फ्यूजन होती है कि बच्चों को किस उम्र के बाद चाय या कॉफी देना सेफ होता है। तो चलिए आज इसी बारे में जानते हैं।बच्चों को किस उम्र के बाद दें कॉफी या चाय हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर...