गंगापार, अगस्त 21 -- मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कौंधियारा थाने की एंटी रोमियो टीम की ओर से गुरुवार को श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज पटेल नगर अकोढ़ा में छात्रों को महिला अपराधों और उनसे बचाव के विभिन्न उपायों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा के महत्व, साइबर अपराध, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं की रोकथाम तथा किसी भी संकट की स्थिति में पुलिस व हेल्पलाइन नंबरों पर तत्काल सूचना देने के तरीके बताए गए। उप निरीक्षक निधि सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि समाज में महिलाए व छात्राए सुरक्षित रहें, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को सजग रहना आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित अन्य सुरक्षा संबंधी सेवाओं ...