रुडकी, नवम्बर 23 -- निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की ओर से प्रधानमंत्री नशा मुक्ति अभियान के तहत रविवार को जसपुर रणजीतपुर गांव के सरकारी स्कूल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में समिति की ओर से गांव के बुजुर्गों को कंबल और स्कूली बच्चों को कापियां वितरित की गईं। शिविर का शुभारंभ भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ परिवार को भी टूटने की कगार पर ले जाता है। महंगे नशे की लत लगने पर कई युवा अपराध की राह पकड़ लेते हैं, इसलिए समाज को जागरूक होना बेहद जरूरी है। समिति अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश रस्तोगी ने कहा कि परिवारों को अपने युवाओं पर सतर्क नजर रखनी चाहिए, ताकि वे नशे की दलदल में फंसने से बच सकें। यदि किसी को ...