जमशेदपुर, सितम्बर 15 -- जमशेदपुर। सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी में बच्चों को 16 और 19 सितंबर को कृमि से बचाव की दवा खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आरसीएच पदाधिकारी डॉ. रंजीत पांडा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, दोनों दिन 1 से 19 वर्ष उम्र के बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। 16 को सरकारी व निजी स्कूलों, आईटीआई पॉलिटेक्निक सेंटर व अन्य शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा खिलाई जाएगी, अन्य छूटे बच्चों को 19 सितंबर को घर-घर जाकर दवा खिलाने की तैयारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...