बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- बच्चों को करें जागरूक, जोड़ें पर्यावरण संरक्षण अभियान से स्कूलों में इको क्लब गठन कर हरियाली का दें संदेश सरमेरा हाई स्कूल में शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित सरमेरा, निज संवाददाता। अब वक्त आ गया है कि बच्चों को शुरू से ही पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा जाय। उन्हें जागरूक किया जाय। पौधरोपन जैसे अभियान से उन्हें जोड़कर इसे गति दी जानी चाहिए। इसके लिए उन्हें प्रेरित करें। सरमेरा हाई स्कूल में मंगलवार को उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रखंड विकास शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। मास्टर ट्रेनर अजीत कुमार ने कहा कि इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत सभी स्कूलों में बच्चों को हरियाली का संदेश दें। इसके लिए इको क्लब का गठन करें। बच्चों को इको फ्रेंडली बनाएं। पौधरोपन के साथ ही बच्चों को जल संरक्षण, प्रदूषण, ऊ...