गंगापार, मई 26 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय पचखरा जसरा के बच्चे समर कैंप में अपना हुनर दिखा रहे हैं। यहां पर समर कैंप का आयोजन प्रतिदिन राम प्रकाश पाल के निर्देशन में कभी मेहंदी प्रतियोगिता, कभी-कभी मिट्टी के खिलौने बनाना, तो कभी स्मार्ट क्लास के माध्यम से कहानी सुनाना आदि गतिविधियां शिक्षामित्र सुशीला देवी एवं रामसूरत के द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा है। सोमवार को समर कैंप का आगाज सरस्वती वंदना कथक नृत्य के माध्यम से होरीलाल दिवाकर एवं रंजीत कुमार के संयोजन से हुआ। छात्रों ने सबसे पहले कथक नृत्य में सरस्वती वंदना करना सीखा तत्पश्चात स्वागत गीत एवं कवित्त को कैसे नृत्य में परिवर्तित किया जाता है बच्चों ने सीखा। बच्चे नृत्य सीख कर बहुत ही खुश थे, कथक नृत्य के साथ मस्ती धमाल मचाया। होरीलाल के द्वारा बच्चों को जादुई ट्रिक सिखाया गया। बेहतर संचाल...