फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 15 -- फर्रुखाबाद। ग्रीष्मकालीन कथक कार्यशाला में कथक प्रशिक्षिका अंजली चौहान बच्चों को कथक की परंपरागत तकनीकों को सिखायेंगी। शनिवार को आवास विकास कालोनी में सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। यह कार्यशाला 20 जून तक चलेगी। कथक में विशिष्ट अनुभव रखने वाली अंजली की ओर से हाल ही में बच्चों को कथक कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया है। इस कार्यशाला में बच्चों को कथक की परंपरागत तकनीको ताल, भाव, मुद्रा और प्रस्तुत की बारीकियां सिखायी जायेंगी। बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ और संस्कृति विभाग की ओर से उन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा जो प्रशिक्षण में उत्कृ़ष्ट प्रदर्शन करेंगे। कार्यशाला का उद्घाटन डॉ.रजनी सरीन ने किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ने के लिए संगीत और नृत्य सशक्त माध्य...